loader image
સૌનો સાથ, સૌનો વિકાસ, સૌનો વિશ્વાસ
Edit Content

About Us

Mitesh Patel (Bakabhai) is an Indian politician. He was elected to the Lok Sabha, lower house of the Parliament of India from AnandGujarat in the 2019 Indian general election as a member of the Bharatiya Janata Party.his victory of the election is highest victory in history of Anand Costituancy

Contact Us

 The grand Tirupati temple and Ved Pathshala to be built in Jammu and Kashmir

जम्मू-कश्मीर के जम्मू संभाग में भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) को 40 साल की लीज पर जमीन देने का फैसला किया है.

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई प्रशासनिक परिषद की बैठक में टीटीडी को भूमि लीज पर आवंटित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता मेंप्रशासनिक परिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को 40 साल की लीज पर 496 कनाल 17 मरला जमीन दी गई है. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम द्वारा यहां पर वेद पाठशाला,

आध्यात्मिक ध्यान केंद्र, कार्यालय, आवासीय क्वार्टर, पार्किंग आदि का निर्माण कराए जाने की योजना है. बताया गया है कि भविष्य में इस परिसर में अन्य सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी. बता दें कि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड का गठन सरकार ने टीटीडी एक्ट 1932 एक्ट के तहत एक चैरिटेबल संगठन के तहत किया था. इस ट्रस्ट ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अध्यात्म, संस्कृति, समाज और शिक्षा के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त की है.

जम्मू-कश्मीर में इस ट्रस्ट के आने का मकसद यहां की पर्यटन क्षमता को बढ़ाना है तथा आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी लाना है. एक बार यहां पर ट्रस्ट द्वारा मंदिर व अन्य सुविधाओं का निर्माण होने से यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.

बता दें पर्यटकों को जम्मू शहर में आने और लंबे समय तक यहां रोकने की दिशा में यह प्रभावी कदम होगा. जम्मू-कश्मीर राज्य के पुनर्गठन के बाद यह पहला फैसला लिया गया है, जिसमें पर्यटन के लिहाज से किसी तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम को लीज पर भूमि दी जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Connect With Me!

Official Website of Anand MP Mitesh Patel (Bakabhai)

Latest News

Get in touch

© 2020, Mitesh Patel MP. Made In India 🇮🇳 | Created With 💜 By SOFTSOVE All Rights Reserved.